देहरादून: वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत आज देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हुए है। दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ ही राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से भी मिलेंगे और पार्टी में चल रही खींचातान को लेकर भी चर्चा करने की सम्भावना है। बीते दिनों देहरादून में राहुल गाँधी के रैली के वक़्त भी हरक सिंह रावत के कांग्रेस का दमन थमने को लेकर राजनितिक गलियारों से लेकर मीडिया में कयास लगाए जा रहे थे। अब देखना यह होगा की आलाकमान से मिलने के बाद हरक का रुख क्या होगा।
यह भी पढ़े: PM मोदी ने वाराणसी में 870 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं का उद्घाटन किया