टिहर: टिहरी के प्रभारी मंत्री माननीय डॉ हरक सिंह रावत द्वारा जनपद मुख्यालय टिहरी में आयोजित उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। डॉ हरक सिंह रावत द्वारा सर्वप्रथम कार्यक्रम में सम्मलित होकर उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करी। माननीय प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत अपने वक्तव्य में कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण हमारे अपनों की कुर्बानी के बाद हमे मिला है। प्रदेश सरकार इस राज्य को उत्तरोत्तर गति से आगे ले जाने के लिए कार्यरत है।
डॉ हरक सिंह रावत ने माननीय प्रधानमंत्री जी की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि जिस तरहा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रदेश अपने विकास की उपलब्धियां को प्राप्त कर रहा है, हमे विश्वास है यह कार्य आगे भी ऐसे ही सतत जारी रहेगा। माननीय प्रधानमंत्री जी के विशन से उत्तराखंड प्रदेश देश मे ही नही अपितु विश्व में अपनी पहचान छोड़ रहा है। माननीय प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत मे माननीय प्रभारी मंत्री के द्वारा समस्त प्रदेशवासियों को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की, साथ ही इस आंदोलन में अपना सर्वस्व दान करने वाले आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।