Krishi Bill: हर्बटपुर में शुरू हुई किसान महापंचायत, राकेश टिकैत करेंगे संबोधित

देहरादून: देहरादून के हरबर्टपुर में किसान महापंचायत शुरू हो गई है। इसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हो रहे है। किसान मोर्चा ने और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत महापंचायत को संबोधित करने यहां पहुंच गए हैं। किसान आंदोलन को धार देने के लिए जगह-जगह किसान महापंचयत की जा रही है। विकासनगर के हर्बटपुर में महापंचायत के लिए आसपास के क्षेत्रों से किसानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। यहां काफी संख्या में किसान पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही जल्द ही भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत महापंचायत को संबोधित करेंगे।

इस किसान महापंचयत को मजबूती देने के लिए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, उपाध्यक्ष रजिया बेग, उमा सिसौदिया समेत पार्टी के नेता बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ यहां पहुंचे रहे हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात नेताओं और समर्थकों के साथ  किसान महापंचायत में पहुंचे।