Friday, January 3, 2025
Homeउत्तराखंडHaridwar: आज से महिलाओं को कुंभ और पूर्णागिरी मेले के लिए निशुल्क...

Haridwar: आज से महिलाओं को कुंभ और पूर्णागिरी मेले के लिए निशुल्क बस यात्रा

हरिद्वार: शनिवार से प्रदेश की महिलाओं को हरिद्वार Haridwar कुंभ मेले और टनकपुर के पूर्णागिरी मेले में जाने के लिए निशुल्क रोडवेज बस यात्रा का मौका मिलेगा। परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए।आदेशों के तहत 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रदेश में कहीं से भी हरिद्वार कुंभ आने वाली प्रदेश की महिलाओं को रोडवेज की बसों में शत-प्रतिशत निशुल्क बस यात्रा का मौका मिलेगा। फिर चाहे बस यूपी के क्षेत्र से होकर ही क्यों न गुजरती हो। इसी प्रकार, टनकपुर क्षेत्र के पूर्णागिरी मेले के लिए 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक महिलाओं को आने-जाने के लिए रोडवेज बस से निशुल्क सफर का मौका दिया गया है।

महाप्रबंधक दीपक जैन ने अपने आदेश में सभी परिचालकों के लिए निर्देश दिए हैं कि वह रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा की तर्ज पर ही हरिद्वार Haridwar कुंभ और पूर्णागिरी मेले के लिए भी टिकट काटेंगे।मंडलीय प्रबंधक के माध्यम से परिवहन निगम मुख्यालय को इसकी जानकारी भेजनी होगी। ताकि इसी हिसाब से शासन में इसकी प्रतिपूर्ति का प्रस्ताव भेजा जा सके। उन्होंने यात्रा के दौरान सभी चालकों-परिचालकों को कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए हैं। निशुल्क बस यात्रा का पूरा विवरण सभी डिपो में अलग रजिस्टर में रखा जाएगा।

यह भी पढ़े: http://ऋषिकेश में Rajaji Tiger Reserve के जंगल में मिला विदेशी पर्यटक का शव

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular