ड्रीमर्स के संस्थापक हरिओम चौधरी ने जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर आयोजित कर दिया जनजागरूकता का संदेश

हरिओम चौधरी के जन्मदिवस पर दून डिफेंस ड्रीमर में रक्तदान शिविर कृ 150 छात्रों, अध्यापकों ने किया रक्तदान

देहरादून: दून डिफेंस ड्रीमर के हरिओम चौधरी के जन्मदिवस के अवसर पर आज संस्थान में रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस सामाजिक सेवा कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्रों व अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मानवता की मिसाल पेश की। शिविर “रक्तदान महादान” के संदेश को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम द्वारा सुरक्षित रूप से रक्त संग्रह किया गया।

इस अवसर पर हरिओम चौधरी ने कहा कि “युवाओं का यह जोश दर्शाता है कि वे केवल भविष्य के सैनिक ही नहीं, बल्कि देशभक्ति और मानवता के असल प्रहरी हैं।” उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए इसे अपना सर्वाेत्तम जन्मदिन उपहार बताया।

वहीं अंकिता तनेजा ने कहा कि “दून डिफेंस ड्रीमर युवाओं को राष्ट्र सेवा के योग्य बनाने के साथ-साथ उन्हें समाज के प्रति कर्तव्य निभाने के लिए भी सदैव प्रेरित करता है।” उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले अध्यापकों, स्वयंसेवकों एवं डॉक्टर्स टीम को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र व सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए। संस्थान ने आगे भी ऐसे राष्ट्रहितकारी कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प लिया।