देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने आज दून अस्पताल का औचक निरीक्षण किया उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए । दरअसल स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली बार धन सिंह रावत के इस दौरे से अधिकारी भी अब मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने दून अस्पताल पहुंचकर मरीजों से उनका हालचाल जाना और अस्पताल की व्यवस्था को लेकर भी मरीज़ों से बात की। धन सिंह रावत ने डॉक्टरों को मुस्तैद रहने के निर्देश भी दिए।। उन्होंने कहा कि मैं जल्दी प्रदेश के 100 से ज्यादा अस्पतालों का दौरा करने जा रहे हैं जहां की व्यवस्थाओं को वह खुद धरातल पर देखेंगे।। उन्होंने कहा कि कोविड काल मे स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का हमारा प्रयास है वही दूसरी तरफ रावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: CM पुष्कर सिंह धामी ने किया पुस्तक मानस मोती का विमोचन