देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। प्रदेश में आज भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक मौसम के बदले मिजाज के चलते राज्य के मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। वहीं, कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही तेज बौछार पड़ सकती है। इसक अलावा मौसम विभाग ने बताया है कि पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और चंपावत जैसे जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही चेतावनी जारी की है कि छोटी नदियों, नालों के पास रहने वाले लोग थोड़ा सावधान रहें।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: https://PM मोदी से मिले CM Yogi Adityanath, कुछ देर में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से करेंगे मुलाकात