Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडराहुल गांधी यात्रा पर आएं तो व्यवस्था देख, उनका राजनैतिक चश्मा भी...

राहुल गांधी यात्रा पर आएं तो व्यवस्था देख, उनका राजनैतिक चश्मा भी उतर जाएगाः भट्ट

देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री एवं सांसदों समेत 16 वरिष्ठ नेताओं की अपनी टीम के साथ कर्नाटक चुनाव अभियान के प्रथम चरण में उतरने जा रहे है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर हुई बातचीत बताया  कि मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को राज्य की पहचान से जुड़े शीर्ष प्रभावशाली एवं प्रबुद्धजनों के साथ व्यापक स्तर पर सुनकर ऐतिहासिक बनाया जाएगा। उन्होंने चार धाम यात्रा तैयारियों को लेकर संतोष जताते हुए राहुल गांधी को भी कपाटोद्घाटन के अवसर पर आने का न्यौता दिया, ताकि उनकी और उनके नेताओं की आंखों में लगा आपदा में राजनैतिक अवसर तलाशने का चश्मा उतर सके।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि कर्नाटक चुनाव के प्रथम चरण के दृष्टिगत प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री, सांसद समेत कुल 16 वरिष्ठ पार्टी नेताओं को भेजा जा रहा है। वह स्वयं 25-26 तारीख को वहां की सतना समेत अनेक विधानसभा का दौरा करेंगे। पहले से ही मंत्री धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार वहां सक्रिय हो गए हैं। साथ ही विधायक विनोद चमोली, राजेश शुक्ला, शिव अरोड़ा के अतिरिक्त सौरभ थपलियाल, ललित पंत, अरविंद पांडे को प्रमुख रूप से भेजा जा रहा है।

आगामी 30 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड की तैयारियों को लेकर आज हुई वर्शल बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि इस कार्यक्रम को पार्टी स्तर पर भव्य स्वरूप देने जा रही है, पार्टी की कोशिश है कि प्रत्येक बूथ पर 100 लोगों के साथ हमारे सांसद, मंत्री, विधायक, पदाधिकारियों की मौजूदगी में इस कार्यक्रम को सुना जाए। जिसमें समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाली महान विभूतियों, संत समाज, वीरांगनाओ और उनके परिजन,  राज्य आंदोलनकारियों, लोक कलाकारों एवं फिल्म जगत से जुड़ी हुई उत्तराखंड की प्रभावशाली एवं चर्चित प्रबुद्ध हस्तियों जैसे स्वामी रामदेव, बचेंद्री पाल प्रीतम भरतवाण, नरेंद्र नेगी, हेमंत पांडे, श्रीमती बसंती बिष्ट,  प्रसून जोशी,  हिमानी शिवपुरी जैसे अनेकों महत्वपूर्ण शख्शियतों को भी आमंत्रित किया जाएगा । इस संबंध में तय कार्यक्रम रूपरेखा के अनुशार 21 अप्रैल से 23 अप्रैल तक सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं के साथ बैठके होंगी और 26 अप्रैल से 26 अप्रैल के मध्य मंडल स्तर की तैयारी होंगी। इसके उपरांत 27 से 29 तारीख प्रवास कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर पर कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों को आमंत्रण पत्र वितरित किये जाएंगे।

यह भी पढ़े: श्री केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं में तैनात किए गए अफसरों को दिया गया प्रशिक्षण

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular