देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (IMA POP 2021) में पासिंग आउट परेड आगामी 12 जून को होगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार भी परेड में कई तरह की पाबंदियां होंगी। पास आउट हो रहे जेंटलमैन कैडेट्स के परिजन पीओपी में शामिल नहीं हो सकेंगे।
वहीं सेना के चुनिंदा अधिकारी ही परेड में शिरकत करेंगे। यही नहीं बताया जा रहा है कि इस परेड की कवरेज के लिए इस बार चुनिंदा मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
Uttarakhand | The passing out parade of the Indian Military Academy (IMA) will be held on June 12. Parents of the cadets will not be allowed to participate in the parade in view of the COVID19 pandemic: Lt Col Himani Pant, PRO, IMA
— ANI (@ANI) June 1, 2021