Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखंडIMA: देश को मिले 314 सैन्य अफसर, 30 विदेशी कैडेट भी हुए...

IMA: देश को मिले 314 सैन्य अफसर, 30 विदेशी कैडेट भी हुए पास आउट

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में अंतिम पग रखते ही 314 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए, इसके साथ ही 30 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। मध्य कमान के लेफ़्टिनेण्ट जनरल योगेन्द्र डिमरी ने परेड की सलामी ली, ले.जनरल ने सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को सम्मानित किया, स्वार्ड आफ आनर पवन कुमार, रजत पदक जगजीत सिंह को प्रदान किया गया जबकि पुरापु लिखीत को कांस्य पदक मिला।

खराब मौसम की वजह से 2 घंटा विलंब से शुरू हुई परेड:

आज़ सुबह खराब मौसम के कारण परेड दो घंटा विलम्ब से शुरू हुई। सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर मार्कर्स कॉल के साथ परेड का आगाज हुआ। जेंटलमेन कैडिटों ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली, इसके बाद परेड कमांडर पवन कुमार ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली। कैडेटों के शानदार मार्चपास्ट से दर्शक दीर्घा में बैठा हर शख्स मंत्रमुग्ध हो गया।

मुख्य अतिथि ने कहा:

मुख्य अतिथि ले. जनरल ने कहा कि आज के दौर में युद्ध का चरित्र और प्रकृति बदल गई है। कई नई चुनौतियां सामने हैं और एक योद्धा के रूप में अधिक जागरूक और दक्ष होना होगा। उन्होंने उत्कृष्ट परेड के लिए प्रशिक्षकों और जेंटलमैन कैडेटों की सराहना की। उन्होंने कहा की परेड में IMA अकादमी के उच्च मानकों व अनुशासन व का प्रतिबिंब साफ दिखता है। उन्होंने कहा कि यह विदेशी कैडेटों के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है जो हमेशा के लिए उनकी स्मृति में अंकित रहेगा। विदेशी कैडेटों ने यहां रहकर जो रिश्ते बनाए हैं, वह आगे भी सभी देशों को एक साथ बांधें रखेंगे।

यह भी पढ़े: राज्य वन्यजीव बोर्ड की 18वीं बैठक, सरकार ने ये अनुग्रह राशि 4 से बढाकर 6 लाख की

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular