देहरादून: राज्य के औद्योगिक विकास एवं एमएसएमई मंत्री गणेश जोशी ने आज दिल्ली में भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पाण्डेय से मुलाकात कर सिडकुल औद्योगिक आस्थान हरिद्वार में इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) स्थापित किए जाने के लिए आवश्यक सहयोग मांगा। औद्योगिक विकास मंत्री द्वारा की गई इस मांग पर केंद्रीय मंत्री द्वारा सहमति जताते हुए सभी प्रकार के सहयोग का वादा किया।
औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे से अत्यधिक सकारात्मक मुलाकात हुई। वह उत्तराखंड में औद्योगिक विकास की हर एक संभावना में सहयोग करने के लिए तत्पर दिखाई दिए। मैंने उन्हें अवगत कराया कि हरिद्वार एक बड़े औद्योगिक केन्द्र के रूप में स्थापित हुआ है। यहां पर ऑटोमोबाइल, फार्मा, एफएमसीजी, इंजीनियरिंग, पैकेजिंग तथा एग्रो बेस्ड प्रतिष्ठित कम्पनियों की औद्योगिक इकाईयां कार्यरत हैं। उत्तराखण्ड एक लैण्ड-लाक्ड स्टेट है और लाजिस्टिक कास्ट अत्यधिक होने के कारण निर्यात बढ़ाने की राज्य के सामने बड़ी चुनौती है।
राज्य में कुमाऊ मण्डल के अन्तर्गत पन्तनगर तथा काशीपुर में दो इनलैण्ड कन्टेनर डिपो स्थापित हैं। राज्य सरकार विगत कई वर्षों से हरिद्वार में भी एक इनलैण्ड कन्टेनर डिपो स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए बीएचईएल हरिद्वार में रिक्त 35 एकड़ भूमि पर बीएचईएल तथा कानकोर द्वारा संयुक्त रूप से आईसीडी की स्थापना का प्रस्ताव है और भूमि के हस्तान्तरण पर भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा निर्णय लिया जाना है।
उत्तराखण्ड राज्य की ओर से पूर्व में भी वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार को उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में अनुरोध किया जा चुका है। किन्तु भूमि के हस्तान्तरण के सम्बन्ध में निर्णय न होने से इस विषय पर कोई प्रगति नहीं हो पायी है। हरिद्वार में इनलैण्ड कन्टेनर डिपो की शीघ्र स्थापना की दिशा में कार्यवाही हेतु केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया, जिस पर उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।