देहरादून: यूजेवीएन (UJVNL) लिमिटेड के खेल संबंधित गतिविधियों के अंतर्गत अंतर्निगमीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में निगम के विभिन्न कार्यालयों के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। परेड ग्राउंड, देहरादून स्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल के टेबल टेनिस कोर्ट में आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ी निम्न प्रकार रहे-मुख्यालय देहरादून की टीम विजेता तथा गंगा घाटी की टीम उपविजेता रही।
पुरुष एकल में सुधीर चावला विजेता तथा रत्नेश बिष्ट उपविजेता रहे।
पुरुष युगल वर्ग में सुधीर चावला एवं रत्नेश बिष्ट की जोड़ी विजेता तथा विनय जोशी एवं हिमांशु तिवारी की जोड़ी उपविजेता रही। महिला एकल में कविता उनियाल विजेता तथा मनीषा कौंसवाल उपविजेता रहीं। महिला युगल वर्ग में कविता उनियाल एवं कमलेश नौटियाल की जोड़ी विजेता तथा मेघा सुयाल एवं मनीषा कौंसवाल की जोड़ी उपविजेता रही। मिश्रित युगल में कविता उनियाल एवं सुधीर चावला की जोड़ी विजेता तथा मेघा सुयाल एवं रत्नेश बिष्ट की जोड़ी उपविजेता रही। आयोजन में यूजेवीएन (UJVNL) लिमिटेड के खेल प्रकोष्ठ से उपमहाप्रबंधक सचिन डंगवाल, अधिशासी अभियंता अमित रंजन, सहायक अभियंता पवन राणा के साथ ही धर्मेंद्र सिंह, रोहित घिल्डियाल, अंगवीन खान, आदित्य राठी, विनोद कुमार, अनुराग गुप्ता आदि के साथ ही बड़ी संख्या में निगम कार्मिक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े: उत्तरखंड: चंपावत से दो लड़कियां हुई गायब, पुलिस जांच में जुटी