देहरादून: 2016 से 22 तक उत्तराखंड विधानसभा में हुई भर्तियों को लेकर चल रही जांच पूरी हो गई है। जांच समिति ने यह रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को गुरुवार 22 सितंबर सौंप दी है। यह रिपोर्ट जांच समिति के अध्यक्ष डीके कोटिया, एसएस रावत एवं अवनेंद्र सिंह नयाल ने उन्हें सौंपी है। इस रिपोर्ट को लेकर रितु खंडूरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा इस जांच के रिपोर्ट के आधार पर सभी कर्मचारियों का हटाया जाएगा। उत्तराखंड गठन के बाद से 2022 तक कांग्रेस व भाजपा सरकारों के कार्यकाल में विधानसभा भर्तियां हुई थी।
इन भार्तियों में हुए घाटालों की जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी। जिसकी जांच रिपोर्ट जांट कमेटी ने गुरुवार 22 सितंबर को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को सौंप दी है। यह जांच रिपोर्ट 2014 पन्ना को है और 29 पेज में अंश रिपोर्ट है। जानकारी के मुताबिक, 2016 में हुए थे 150 बैकडोर नियुक्तियां हुई थी। 2020 में हुई थी 6 नियुक्तियां। 2021 में हुई थी 72 नियुक्तियां। उपनल द्वारा 22 नियुक्त कर्मचारी भी हटाए जाएंगे। विधानसभा सचिव मुकेश सिंगल को भी किया निलंबित।