देहरादून: लर्न गीता लिव गीता, ISKCON की शैक्षिक इकाई-भक्ति वेदांत गुरुकुल और अंतरराष्ट्रीय विद्यालय वृंदावन, के सहयोग से विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय जन्माष्टमी प्रतियोगिता “कृष्णानुशीलनम 2021′ (Krishnanushilanam 2021) का आयोजन कराने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में हर आयु के लोगों के लिए 50 से अधिक प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। ISKCON संस्था की ओर से बताया गया है कि कृष्णानुशीलनम 2020 में दुनिया भर से 17000 से अधिक ऑनलाइन पंजीकरण हुए थे।
इस प्रतियोगिता को लेकर पीयूष सेहगल प्रभूजी, ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की प्रसन्नता के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का यह एक सुनहरा अवसर है। प्रतियोगिता में हर आयु के लोग भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता हिंदी और English दोनों माध्यम में संचालित होगी। 19-अगस्त-2021, को सायं 8:00 बजे तक पंजीकरण होंगे। पंजीकरण पूरी तरह नि:शुल्क है। यही नहीं इस प्रतियोगिता में आकर्षक उपहारों में Kindle,Tablet, Smart Watch भी शामिल है।
इसके साथ ही पीयूष सेहगल ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। पुरस्कारों की घोषणा 29 अगस्त 2021 को एक लाइव इवेंट में की जाएगी। उन्होंने बताया कि लोग अधिक जानकारी एवं पंजीकरण के लिए वेबसाइट- https://krishnanushilanam.bgis.org/ या इन नम्बरो पर संपर्क कर सकते है- 7088016910/7088004339/7455004194
प्रभूजी, ने बताया कि प्रतिस्पर्धाओं में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, आकर्षक प्रश्नोत्तरी, नृत्य, नाटक/अभिनय, भाषण, काव्य प्रतियोगिता, कृष्ण-भजन गीत और बहुत सारी प्रतियोगिताएं आपकी अद्वितीय प्रतिभाओं के प्रदर्शन के लिए एक उत्कृष्ट मंच है। उन्होंने सभी प्रतिभागियो से आग्रह किया कि अपना पंजीकरण जल्दी से करें और प्रत्येक प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए संस्था की वेबसाइट https://krishnanushilanam.bgis.org/ को देखे।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ