Thursday, February 6, 2025
Homeउत्तराखंडअंकिता हत्याकांड में VIP का नाम उजागर ना करने पर, जयेन्द्र रमोला...

अंकिता हत्याकांड में VIP का नाम उजागर ना करने पर, जयेन्द्र रमोला ने राजभवन में दिया धरना पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: अंकिता हत्याकांड को लेकर पिछले काफी समय से ऋषिकेश में धरना प्रदर्शन चल रहा है। पिछले 5 दिनों से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला सहित तमाम लोग आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। आज जेंयद्र चंद्र रमोला के नेतृत्व में लोग मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, धरना देने के कुछ देर बाद ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा और बल पूर्वक उन सब को गिरफ्तार कर संबंधित थाने में ले आये जेंयद्र चंद्र रमोला और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

जयेंद्र रमोला का कहना है कि वह पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आमरण अनशन कर रहे हैं। लेकिन उत्तराखंड सरकार द्वारा वीआईपी जो वंतरा रिसोर्ट में ठहरा हुआ था ,उसको बचाने की कोशिश की जा रही है। उसका नाम उजागर नहीं किया जा रहा है। यही नहीं जांच को भी प्रभावित किया जा रहा है। इन सब के खिलाफ वह पिछले कई दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं । आज जब मुख्यमंत्री कार्यालय पर वह अनशन करने पहुंचे तो उनको पुलिस द्वारा बर्बरता से घसीटते हुए गाड़ी तक ले जाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया, जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलेगा और वीआईपी का नाम उजागर नहीं होगा तब तक यह हम जारी रहेगा।

यह भी पढ़े: बहराइच: अप्राकृतिक दुष्कर्म मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular