देहरादून: बैरागी अखाड़ों ने कुंभ (MahaKumbh) का विसर्जन कर चुके अखाड़ों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि कुंभ का विसर्जन करने वाले अखाड़ों को आगामी 27 अप्रैल के शाही स्नान में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
बुधवार को बैरागी कैम्प में बैरागी अखाड़ों के संतों की बैठक हुई। बैरागी संतों ने कहा कि कुंभ मेला विसर्जन करने वाले अखाड़ों को 27 अप्रैल के शाही स्नान में शामिल नहीं होने देंगे। संतों ने आईजी मेला संजय गुंज्याल को इसकी जानकारी भी दी है। जूना, अग्नि, आह्वान, किन्नर, श्री निरंजनी और आंनद आखड़ा 17 अप्रैल को कुंभ (MahaKumbh) विसर्जन कर चुके हैं। तीन बैरागी अखाड़े और उदासीन अखाड़ा 27 अप्रैल को होने वाले स्नान की तैयारियों में जुटे हैं।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।