Wednesday, December 4, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडटॉपर्स कान्क्लेव में 473 छात्रों को दिए मेडल और अवॉर्ड सटिफिकेट

टॉपर्स कान्क्लेव में 473 छात्रों को दिए मेडल और अवॉर्ड सटिफिकेट

देहरादून: देहरादून के आईसीएसई, सीबीएसई और स्टेट बोर्ड से संबंद्ध 25 बेस्ट स्कूलों के 473 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए। टॉपर्स कान्क्लेव का आयोजन उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र, उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा निदेशालय एवं दिव्य हिमगिरि के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड शासन में कृषि, औद्यानिकी तथा सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र चैधरी ने बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले 25 स्कूलों को 25 बेस्ट स्कूल ऑफ देहरादून से अवॉर्ड से सम्मानित किया। इसके साथ दीपेंद्र चैधरी ने स्कूल स्तर पर प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 10वीं और 12वीं के 174 छात्र-छात्राओं को अवॉर्ड सर्टिफिकेट तथा गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल तथा ब्राउंज मेडल प्रदान किया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक स्कूल के टॉप टेन में जगह बनाने वाले 299 बच्चों को भी अवॉर्ड सर्टिफिकेट किया। इसके अलावा एनडीएध्एफकेट और सीडीएसई की परीक्षा पास करने वाले 10 छात्रों को भी गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।

टॉपर छात्र-छात्राओं से खचाखच भरे सभागार को संबोधित करते हुए दीपेंद्र चैधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जितना कठिन सफलताओं की ऊँचाइयों को प्राप्त करना होता है उससे भी अधिक उन ऊंचाइयों पर टिका रहना होता है। उन्होंने अपने स्कूली जीवन को याद करते हुए कई संस्मरण छात्रों के साथ साझा किए। उन्होंने कहा यदि हम अपने बुजुर्गों, अध्यापकों और जीवन में प्रेरणा देने वाले व्यक्तियों का सम्मान करते रहें तो उनके आर्शीवाद से निश्चित तौर पर जीवन में वो हर स्वप्न पूरा कर सकते हैं जो हमने देखें है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा निदेशालय के निदेशक ई. आर.पी. गुप्ता ने कहा कि सभागार में उपस्थित छात्रों का विशाल समूह हमारे राज्य की सामर्थ्य है। यही शक्ति है और यही भविष्य है।

वर्तमान सरकार ने युवाओं को गुणतत्तापरक और रोजगारपरक शिक्षा देने के साथ ही स्किल्ड क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने का भी बीड़ा उठाया है। टॉपर्स कान्क्लेव को संबोधित करते हुए उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र की निदेशक प्रो. (डा.) अनीता रावत ने कहा कि विज्ञान के इस युग में सत्य को परिभाषित करते हुए आगे की राह में यूसर्क द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे अवसरों से छात्रों को अवगत कराया। टॉपर्स कॉक्क्लेव को एसटीपीआई के अपर निदेशक मनीष कुमार, दून डिफेंस अकादमी के निदेशक संदीप गुप्ता तथा कान्क्लेव की अध्यक्षता कर रहे प्रिन्सिपल्स प्रोगेसिव स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कश्यप ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ. ओपी नौटियाल द्वारा किया गया। समारोह में सूचना विभाग के उपसचिव रजनीश जैन, शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के चेयरमैंन  अजय कुमार के अलावा सेंट जोसेफ स्कूल, कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी, ब्राइटलैंड स्कूल, समर वैली स्कूल, वाइन बर्ग ऐलन स्कूल, टोंसब्रिज स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल, शिक्षांकुर द ग्लोबल स्कूल, हिमालयन पब्लिक स्कूल, कारमन स्कूल, रिवरसाइड स्कूल, पेस्टलवीड स्कूल, द आर्यन स्कूल, कसिगा स्कूल, हिमज्योति स्कूल, श्रीराम सेंटेनियल स्कूल, दून वैली इंटरनेशनल स्कूल, सनराइज एकेडमी, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, पटेलनगर एवं तालाब, चिल्ड्रन्स एकेडमी, कंेद्रीय विद्यालय मसूरी, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रिन्सिपल्स, अध्यापकगण, टॉपर छात्र एवं अभिभावक उपिस्थत थे।

यह भी पढ़े:  आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular