Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंड75वीं वर्षगांठ एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मंत्री रेखा...

75वीं वर्षगांठ एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मंत्री रेखा आर्या ने ध्वजारोहण किया

नैनीताल: 75वीं वर्षगांठ एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या, विधायक सरिता आर्या, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री शांति मेहरा, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट ने कलेक्ट्रेट परिसर में एक भव्य समारोह के दौरान ध्वजारोहण किया। इस पश्चात् तल्लीताल गॉधी जी शहिद मेजर राजेश अधिकारी, भीमराव अम्बेडकर, मल्लीताल में श्री गोविन्द बल्लभ पंत एवं दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं में माल्यार्पण कर जनपद व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्ष गांठ की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मा0 मंत्री ने कहा कि आज का दिन एक विशेष दिन है क्योंकि आज हमारा देश आजाद हुआ था। हम सभी को संकल्प लेना है कि आजादी का अमृत महोत्सव पर हम सब को मिलकर भारत देश को एक स्वालम्बि देश बनाना है। उन्होंने उन महापुरूषों को नमन करते हुए कहा कि अनेक स्वतंत्रता सेनानी एवं महापुरूषों के बलिदानों से आज हमें जो आजादी मिली है हमें उसे संजोकर रखना होगा और हमें सभी को मुल्यांकन करना चाहिए कि यह आजादी हमें कैसी प्राप्त हुई ।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश प्रगति और आत्मनिर्भर की ओर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम सब को भेद-भाव से उपर उठना होगा व भूंण हत्या जैसी घटनाओं पर रोक लगानी होगी तभी समाज का प्रतिवर्ग उपर उठेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को देश का सर्वश्रेठ राज्य बनाने के विकल्प रहित संकल्प को लेकर हम आजादी के अमृत महोत्सव की बेला पर हर घर तिंरगा लगाकर इस राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनायें। मंत्री रेखा आर्या ने इससे पूर्व ध्वजारोहण राज्य अतिथि गृह नैनीताल में भी किया। इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो की महिलाओं द्वारा अनके देश भक्ति की प्रस्तुति कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस दौरान सुबह प्रातः सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों द्वारा जीआईजी, जीजीआईसी, सैनिक, सीआरएसटी स्कूलों के साथ अन्य स्कूलों के माध्यम से मल्लीताल से तल्लीताल प्रभात फेरी निकाली गई व अपने-अपने विद्यालयों में रंगारंग कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, मोहन पाल, गिरधारी लाल शाहू, निक्की वर्मा, लाल सिंह , अरूण कुमार, अरविन्द परिहार, ममता, अशोक, मोहित, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, सीएमओ भागीरथी जोशी, एसडीएम राहुल साह, तहसीलदार नवाजिश खालिद, जनप्रतिनिधि के साथ अन्य सभी कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर जिला सूचना कार्यालय नैनीताल में पत्रकार व सूचना कर्मियों द्वारा झण्डारोहण किया गया।

यह भी पढ़े: आजादी का अमृत महोत्सव हम सब के लिए महत्वपूर्ण : महेंद्र भट्ट

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular