Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसूदूरवर्ती रतगांव में पैदल पुलिया बनने से आवाजाही हुई शुरू

सूदूरवर्ती रतगांव में पैदल पुलिया बनने से आवाजाही हुई शुरू

देहरादून: थराली तहसील प्रशासन ने एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, लोनिवि एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से घटगाड गधेरे पर अस्थायी वैकल्पिक लकडी की पुलिया बनाकर रतगांव की पैदल आवाजाही सुचारू कर दी गई है। वैकल्पिक पुलिया बनने से रतगांव की करीब 1500 से अधिक आबादी अब खाद्य सामग्री और रोजमर्रा की चीजों के लिए पैदल आवाजाही कर सकेगी। वैकल्पिक पुलिया बनने से ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

थराली तहसीलदार प्रदीप नेगी ने बताया कि विगत 13 अगस्त 2023 को भारी बारिश के चलते घाटगाड गधेरा उफान पर आने से यहां पर पुल बह गया था। जिससे रतगांव का संपर्क कट गया था। सभी के सहयोग से घटगाड गधेरे में लकडी से अस्थायी पुलिया बनाकर पैदल आवाजाही सुचारू कर दी गई है। इससे ग्रामीणों को रोजमर्रा की खाद्य सामग्री लाने ले जाने की सहुलियत मिलेगी। आपदा में क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।

वैकल्पिक पुलिया निर्माण के दौरान राजस्व निरीक्षक जगदीश प्रसाद गैरोला, राजस्व उपनिरीक्षक राजेश्वरी, लोनिवि के सहायक अभियंता बीरेंद्र सिंह बसेड़ा और डीडीआरएफ की टीम कमांडर हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम मौजूद थी।

यह भी पढ़े: भाजपा राज में स्वास्थ्य सेवायें ध्वस्त: अखिलेश यादव

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular