जाखन नदी पर बने वैकल्पिक मार्ग पर आवाजाही शुरू: DM ने किया औचक निरीक्षण

देहरादून: ऋषिकेश के रानीपोखरी में जाखन नदी पर बने वैकल्पिक मार्ग पर आवाजाही शुरू होने के बाद सोमवार को जिलाधिकारी (DM) डॉ. राजेश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने मार्ग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार से मार्ग के काम को लेकर विभिन्न जानकारियां ली। ठेकेदार ने बताया कि रविवार से मार्ग पर आवावाही शुरू कर दी गई थी आज सोमवार को पुराने स्थाई व अस्थाई मार्ग को सीधा किया जा रहा है।