देहरादून: मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ0 मनोज उप्रेती की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाक नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रवर्तन हेतु पुलिस विभाग का प्रशिक्षण किया गया। जिसमें तम्बाकू उत्पादों से संबंधित कानून- कोटपा अधिनियम 2003 के विषय में जानकारी दी गयी। जनपद देहरादून के समस्त थानों से उपनिरीक्षक व कॉन्स्टेबल द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला में नोडल अधिकारी डॉ0 सी0एस0 रावत द्वारा गेट सर्वे व कार्यशाला के उद्देश्य के विषय में जानकारी दी गयी। जिला सलाहकार एन.टी.सी.पी. श्रीमती अर्चना उनियाल द्वारा कोटपा 2003 के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। डॉ0 अनुराधा मनोवैज्ञानिक, एनटीसीपी द्वारा तम्बाकू के दुष्परिणामों व ठनतकमद वि ज्वइंबबव के विषय में जानकारी दी गयी। बालाजी सेवा संस्थान की राज्य प्रोजेक्ट मैनेजर ममता द्वारा ई-सिगरेट बैन एक्ट 2019 के विषय में जानकारी दी गयी। कार्यशाला में श्रीमती रेखा उनियाल, रेखा द्रविड़, नेपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: मोदी सरकार की नीतियों के कारण 7 साल में मातृशक्ति सशक्त हुई: दर्शना जरदोष