Friday, April 25, 2025
Homeउत्तराखंडचारधामों में प्रतिदिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या होगी निर्धारित

चारधामों में प्रतिदिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या होगी निर्धारित

देहरादून: धामी सरकार ने कहा है कि चारधामों में प्रतिदिन दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या तक ही रजिस्ट्रेशन संभव होंगे और असुविधा से बचने के लिए रजिस्ट्रेशन की उपलब्धता की जांच के बाद ही कार्यक्रम बनाया जाए। प्रदेश के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चारों धामों- बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री—की क्षमता (कैरींग कैपेसिटी) को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या निर्धारित कर दी है, जिसके अनुरूप रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर सॉफ्टवेयर को डिजाइन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन तिथियों में निर्धारित सीमा तक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं उन तिथियों पर और अधिक रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकता।

अधिकारी ने कहा कि दर्शनार्थियों को अगली उपलब्ध तिथियों पर रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन करते समय श्रद्धालुगण उपलब्धता की जांच करने के बाद ही मंदिरों के भ्रमण का अपना कार्यक्रम बनाएं। पिछले दो साल कोविड के कारण बाधित रही चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और शनिवार तक 4,63,830 श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन कर चुके हैं। चारधाम यात्रा की शुरूआत तीन मई को अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ हुई थी। केदारनाथ के कपाट छह मई को जबकि बदरीनाथ के कपाट आठ मई को खुले थे।

यह भी पढ़े: एटा: सिविल लाइन के पॉश इलाके में चला प्रशासन का बुलडोजर

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular