Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखंडलोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतगणना कार्यों को संपन्न कराने हेतु अधिकारियों...

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतगणना कार्यों को संपन्न कराने हेतु अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया

देहरादून: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतगणना कार्यों को संपन्न कराने हेतु अधिकारियों एवं कार्मिकों को हिमालयन आडिटोरियम निम्बूवाला में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।  प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग कृपागव्वली ने प्रशिक्षण स्थल पंहचकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का का अवलोकन किया। उनकी उपस्थिति में मास्टर टेªनरों द्वारा मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक सुश्री झरना कमठान ने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतगणना प्रशिक्षण ध्यानपूर्वक प्राप्त करें तथा यदि कहीं कोई शंका हो तो उसका समाधान कर लें। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक अपने-अपने दायित्वों को भलीभांति समझ लें ताकि मतगणना प्रक्रिया को निर्विघ्न सम्पन्न कराया जा सके। इस दौरान उन्होंने कार्मिकों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर/ विक्रम सिंह द्वारा कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular