देहरादून: प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है । इसके तहत आज कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में युवा कांग्रेस की ओर से बेरोजगारी स्टॉल लगाया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के तमाम शीर्ष नेता भी उपस्थित रहे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत तमाम पदाधिकारियों ने पकोड़ा तलकर जताया विरोध, इस दौरान कांग्रेसियों ने PM मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जब से देश मे मोदी सरकार आई है तब से बेरोजगारी बढ़ी है महँगाई अपने चरम पर है। इसके बावजूद केंद्र सरकार जनता की परेशानियों को कम नही कर रही है जिसके विरोध में कांग्रेस ने बेरोजगारी मेला लगाकर प्रधानमंत्री को जगाने का प्रयास किया है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
