देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऋषिकेश में आयोजित तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर के दूसरे दिन भी सुबह से देर रात तक बैठकों का दौर जारी रहा। इस दौरान वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार को धार देने के लिए लिए मुद्दों को लयबद्ध कर टूल किट तैयार की गई। इसे पार्टी के संगठनात्मक से लेकर बूथ स्तर तक पहुंचाने की रणनीति भी बनी। बृहस्पतिवार को अंतिम दिन बैठक में आए प्रस्तावों और सुझावों का फाइनल मसौदा तैयार कर कोर कमेटी इस पर अपनी मुहर लगाएगी।
विचार मंथन शिविर के दूसरे दिन कोर कमेटी के सदस्य बंद कमरे में बैठे और एक-एककर तमाम कमेटियों के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक कर सुझावों पर चर्चा की। शुरुआत सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रेस कोर कमेटी पर विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ हुई। यह बैठक शाम चार बजे तक चली। इस बीच केवल भोजनावकाश के लिए कोर कमेटी के सदस्य बंद कमरे से बाहर निकले। इसके बाद शाम चार से पांच बजे तक प्रदेश महिला कांग्रेस एवं प्रदेश सेवा दल के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कोर कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र याद, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष व पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सह प्रभारी राजेश धर्माणी, दीपिका पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. जीत राम, भुवन कापड़ी, तिलक राज बेहड़, रंजीत रावत सह प्रभारी राजेश धर्माणी, दीपिका पांडे, एआईसीसी की मीडिया प्रभारी जरिता लेत्फलांग, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक काजी निजामुद्दीन, उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा, धीरेंद्र प्रताप, राजकुमार प्रकाश जोशी, नवप्रभात, मयूख महर, ममता राकेश, आर्येद्र शर्मा, शूरवीर सिंह सजवाण, नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना प्रकाश रतूड़ी, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, डॉ. केएस राणा, महिला जिलाध्यक्ष मधु सेमवाल, ब्लाक अध्यक्ष ऋषिकेश बरफ सिंह पोखरियाल, नंद किशोर जाटव, मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, राजेश चमोली, राव अफाक आदि मौजूद थे।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: PNB Offer: सस्ते घर खरीदने का मौका साथ ही Debit कार्ड होल्डर्स को 2 लाख रुपये का फायदा