अवैध शराब की तस्करी करते एक अभियुक्त गिरफ्तार,बरामद हुई 12 पेटी अंग्रेजी शराब, अभियोग पंजीकृत

टिहरी गढ़वाल: बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाए जाने हेतु तृप्ति भट्ट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 16.11.2021 की रात्रि चौकी कांडीखाल (कोतवाली नई टिहरी) पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कांडीखाल के पास से 01 अभियुक्त को अल्टो कार सं0 UA07Q-3985 में अवैध शराब परिवहन करने पर गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त शीशपाल सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी ग्राम कुडडी (निकट रानीचौरा) थाना चंबा, टिहरी गढ़वाल के कब्जे से पुलिस द्वारा 08 पेटी (96 बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट ब्लू व्हिस्की व 04 पेटी (48 बोतल) अवैध बीयर बरामद करअभियोग पंजीकृत किया गया है।

विवरण पुलिस टीम
1. उ0नि0 कर्म सिंह चौहान
2. कां0राजेंद्र सिंह
3. कां0 राजकुमार

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे। 

यह भी पढ़े: https://वन आरक्षी भर्ती के तैनाती आदेश से 121 चयनित बेरोजगारों के नाम गायब, आयोग पहुँचकर उठाए सवाल