Thursday, November 21, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एन०टी०सी०पी० में एक दिवसीय orientation of stackholders की...

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एन०टी०सी०पी० में एक दिवसीय orientation of stackholders की कार्यशाला का आयोजन

देहरादून: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एन०टी०सी०पी०) के एक दिवसीय कार्यक्रम workshop for orientation of stackholders की कार्यशाला का आयोजन डीएचएइसफइसडब्ल्यूटीसी, 107 चन्दरनगर, देहरादून में किया गया।

कार्यशाला में Cigarette and other Tobacco Products Act, COTPA 2003 के रोकथाम के प्रभावी क्रियान्वयन तथा विभिन्न विभागों के सहयोग से राज्य में तम्बाकू नियंत्रण के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।

इस आयोजन में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० आदित्य सिंह, राज्य नोडल अधिकारी (एन०टी०सी०पी०) द्वारा की गई।

साथ ही राज्य नोडल अधिकारी (एन०टी०सी०पी०) द्वारा विभिन्न विभागों से आये प्रतिनिधियों से राज्य में COTPA 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सहयोग प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।

कार्यशाला में विवेक सिंह कुटियाल सी०ओ० क्राइम पुलिस विभाग, नीरज चौधरी निरीक्षक एस०टी०एफ पुलिस विभाग, गणेश चन्द्र कण्डवाल डिप्टी कमिश्नर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग, डा० निधि रावत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून, डा० रमेश कुंवर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी गढ़वाल, डा० पंकज जैन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार, डा० जे०एस० नेगी, संयुक्त निदेशक (एन०सी०डी०)

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, मुकेश सैनी ए०आर०टी०ओ० हैडक्वॉटर परिवहन विभाग, संजय सिंह, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, चंदन सिंह, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, अवधेश कुमार, बालाजी सेवा संस्थान, सहायक विकास अधिकारी, पंचायती राज विभाग, द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही कार्यशाला में समस्त जनपदों के जिला नोडल अधिकारी (एन०टी०सी०पी०) तथा जिला सलाहकार (एन०टी०सी०पी०) द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़े: सुप्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल का कैंसर से निधन

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular