Friday, December 27, 2024
Homeउत्तराखंडपुलिस कप्तान जन्मजेय खंडूरी ने SOG को सौंपा आरामगृह

पुलिस कप्तान जन्मजेय खंडूरी ने SOG को सौंपा आरामगृह

देहरादून: दून पुलिस की स्पेशल आपरेशन ग्रुप (SOG) कर्मी भी अब लगातार काम से थोड़ा राहत लेने के लिए स्वयं के आरामगृह में विश्राम कर सकेंगे। देहरादून पुलिस एसएसपी जन्मजेय खंडूरी द्वारा सराहनीय कदम उठाते हुए जनपद के मुश्किल टास्क व बड़े आपराधिक मामलों में दून पुलिस की प्रमुख शाखा कहलाने वाले एसओजी को थाना नेहरू कॉलोनी अंतर्गत फव्वारा चौकी की पहली मंजिल स्थित दो कमरों का आरामगृह का उद्धघाटन कर एसओजी को इन्हें सुपुर्द किया।
इस दौरान एसएसपी ने कहा कि जनपद में लगातार बढ़ते तापमान को देखते हुए एसओजी को दिए गए इन कमरों में जल्द ही एसी सहित इन्वर्टर भी लगाया जाएगा।

विदित हो कि एसओजी (SOG) कर्मियों द्वारा जनपद के बड़े आपराधिक मामलों,हिस्ट्रीशीटरों,ड्रग तस्करों, कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ में अग्रिम भूमिका निभाई जाती है। टास्क को लगातार ऑपरेट करने के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा फिलहाल तक एसओजी कर्मियों के विश्राम के लिए कोई निर्धारित आरामगृह प्रदान नही किया गया था। किन्तु एसएसपी देहरादून द्वारा एसओजी को उनका स्वयं का आरामगृह प्रदान करना एसओजी कर्मियों के कार्य मे प्रोत्साहन व गुणवत्ता बढ़ाने का कार्य करेगा।

यह भी पढ़े: ग्राम स्तर पर आयोजित सभाओं को सम्बोधित करते कृषि मंत्री गणेश जोशी

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular