देहरादून: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में देहरादून के आला अधिकारियों के आदेशानुसार *थाना क्षेत्र में सीएलजी मीटिंग एवं होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए 24.03.2021 को सेमिनार किया गया।जिसमे विभिन्न समुदाय के लोग शामिल हुए जिसमें बसंत बिहार क्षेत्र के शहर/ग्रामीण इलाके के निवासी संभ्रांत व्यक्ति, सीएलजी मेंबर, सीनियर सिटीजन, ग्राम प्रधान, विभिन्न समुदाय के व्यक्तियों के साथ चौकी इंदिरा नगर पर आगामी होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के संबंध में सेमिनार का आयोजन कराया गया। साथ ही सेमिनार क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक बसंत विहार की उपस्थिति में लोगों से समस्या/सुझाव तथा होली पर्व के अवसर पर शांति व आपसी मित्रता बनाए रखने पर चर्चा हुई।इसके अतिरिक्त ग्रामीणों को साइबर अपराध ,नशे के विरुद्ध सजग रहकर गोपनीय सूचना देने, संदिग्ध लोगो के घूमने पर थाने को सूचना देने एवं बीट अधिकारी से संपर्क बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया। सेमिनार में उपस्थित लोगों से अपील की गई कि होली के त्यौहार को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण मनाने व क्षेत्र में कोई भी घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दे। पुलिस को सहयोग देने एवं समय-समय पर इसी प्रकार से सेमिनार आयोजन का आश्वासन दिया गया।