Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तराखंडसुखद और सौगातों से भरी रही PM की उतराखंड यात्रा : मदन...

सुखद और सौगातों से भरी रही PM की उतराखंड यात्रा : मदन कौशिक

देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री (PM) नरेन्द मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है और वह जब भी देव भूमि आए है तो एक सुखद वातावरण का सृजन के साथ कई सौगते भी देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान उन्होंने देश सहित राज्य की भरपूर मदद की तो आज उत्तराखंड में जो बड़ी विकास योजनाये चल रही है उसमें उनका विकास के प्रति विज़न और सेवा तथा समर्पण का भाव है। कौशिक ने कहा कि ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशो में पीएम केयर के तहत 35 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करने का अवसर राज्य के लिए भी गौरवशाली क्षण है। प्रधानमंत्री राज्य के चारधाम क्षेत्र को अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में शुरू से ही प्रयासरत रहे और इसी का नतिजा है कि आज चारधाम क्षेत्र में रेल और ऑल वेदर रोड के रूप में राज्य के आखिरी गावं तक सुविधाजनक यात्रा का सपना साकार होने जा रहा है। इससे पार्वतीय क्षेत्रो में रोजगार के अधिक अवसर बनेंगे।
अब राज्य के सभी जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य का बेहतर ढांचा बन गया है। वहीं आपदा के बाद जिस तरह खुद प्रधानमंत्री केदारनाथ के निर्माण कार्यों को लेकर मोनीटरिंग कर रहे हैं वह उनकी विकास के प्रति सोच को दर्शाता हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड राज्य दिया है और आज प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी उत्तराखंड को संवारने का कार्य कर रहे है।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे। 

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular