दोपहर 2.30 बजे CM पद की शपथ लेंगे पुष्कर धामी, पीएम मोदी, अमित शाह और योगी होंगे शामिल

देहरादून: उत्तराखंड में आज पुष्कर सिंह धामी दोबारा मुख्यमंत्री (CM) पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड ग्राउंड में होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश में दोबारा सीएम पद की शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

पुष्कर सिंह धामी दोपहर ढाई बजे सीएम (CM) पद की शपथ लेंगे। राज्य में बीजेपी की सरकार रिपीट हो रही है। लिहाजा इस रिकॉर्डतोड़ जीत को भव्य बनाने के लिए परेड ग्राउंड तैयार है। इस शपथग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और त्रिपुरा के सीएम विप्लव देव शामिल होंगे। इसके साथ ही साधु संत और शहर के प्रबुद्ध जन, आम जनता समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़े: https://श्री टपकेश्वर महादेव मन्दिर पहुंचे पुष्कर सिंह धामी , आज उत्तराखंड के 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ