देहरादून मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, कहीं मिली शराब की बोतलें, कहीं गायब दिखे फार्मासिस्ट

देहरादून: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और एफडीए की संयुक्त टीमों ने देहरादून के मेडिकल स्टरों पर छापेमारी करते हुए कई अनियमितताएं पकड़ी हैं. सचिव प्राधिकरण सीमा डुंगराकोटि और औषधि निरीक्षक मानवेंद्र सिंह राणा की अगुवाई में टीम ने विभिन्न दवा स्टोरों पर लाइसेंस, फार्मासिस्ट के रिकॉर्ड ,कोल्ड स्टोरेज सुविधा, एक्सपायर दवाइयां और उनके निपटारे की प्रक्रिया, नारकोटिक्स ड्रग्स जैसे विषयों पर पूछताछ की. कई मेडिकल स्टोरों से एक्सपायर दवाइयों को भी जब्त किया गया.

सचिव सीमा के अनुसार रायपुर रोड के कपूर मेडिकोज में प्रोपराइटर गुरशरण सिंह और फार्मासिस्ट निरीक्षण के दौरान नहीं मिले. इसके अलावा मेडिकल स्टोर में फ्रिज में तापमान डिस्प्ले नहीं पाया गया. फ्रिज में एक्सपायर इंसुलिन दवाई मिली. मेडिकल स्टोर से नारकोटिक्स दवाइयों का भी क्रय विक्रय किया जाता है. जिनके बिलों की जांच में अनियमितताएं पाई गई. कई दवाइयां भी एक्सपायर मिली हैं. स्टोर में सफाई का ध्यान भी नहीं रखा जा रहा था. इसी तरह रायपुर रोड के ही कपूर मेडिकल में प्रोपराइटर अमरजीत सिंह निरीक्षण के दौरान मिले किंतु फार्मासिस्ट नहीं मिला. इस स्टोर में अनेक सीरिंज बाहर मिले, इंसुलिन खराब अवस्था में पाए गए. कई एक्सपायर दवाइयां मिलीं.

नारकोटिक्स दावों के बिल नहीं मिले लाइसेंस न होने पर भी होलसेल की दवाइयां बेची जा रही थी. रायपुर रोड के ही लक्ष्य मेडिकोज में निधि कुकरेती और फार्मासिस्ट नहीं मिले.सचिव सीमा के अनुसार मेडिकल स्टोर में कई अनियमिताएं मिली. औषधि निरीक्षक ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा यहां एक्सपायर दवाइयों को भी जब्त किया गया.

रायपुर रोड की एक फार्मेसी में भी फार्मासिस्ट कपिल नहीं मिले. इस स्टोर में शराब की चार बोतलें भी पाई गई. पूछताछ में बताया गया कि एक्सपायर दवाइयों को वह जला देते थे. जिसका रिकॉर्ड नहीं रखा जाता था. फ्रिज में उच्च स्तर 18 डिग्री मिला. जिससे फ्रिज में रखी सभी दवाइयां वैक्सीन खराब हो जाती हैं. इस फार्मेसी में संयुक्त टीम को गंभीर अनियमितताएं मिली.