Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखंडरिद्धिम अग्रवाल, अपर सचिव गृह ने यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के नागरिकों...

रिद्धिम अग्रवाल, अपर सचिव गृह ने यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के नागरिकों केलिए साझा की यह अहम जानकारी

देहरादून: वर्तमान में रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते विवाद के चलते यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सभी चिन्तित है। वही रिद्धिम अग्रवाल,अपर सचिव गृह ने अवगत कराया है कि रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध के स्थिति के दृष्टिगत यूक्रेन में निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के सम्बंध में परिजनों द्वारा प्राप्त होने वाली सूचनाओं के संकलन व उनके परिजनों के सहायतार्थ उत्तराखण्ड शासन द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए है।

निम्न हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करें-

1) 112(टोल फ्री) – आपातकालीन नम्बर
2) 7579278144 – नोडल अधिकारी(श्रीमती पी. रेणुका देवी/पुलिस उपमहानिरीक्षक,कानून व्यवस्था)
3) 9837788889 – सहायक नोडल अधिकारी(श्री प्रमोद कुमार/पुलिस अधीक्षक,कानून व्यवस्था)
4) 011-26875615 – हेल्पलाइन नम्बर,उत्तराखण्ड सदन
5) 011-26875614 – हेल्पलाइन नम्बर,उत्तराखण्ड सदन

उत्तराखण्ड के नागरिक जो विभिन्न कार्यों यथा:- शिक्षा एवं व्यवसाय हेतु यूक्रेन में निवासरत है, उनके परिजनों से अनुरोध है कि वह किंचित भी भयभीत न हो व भ्रामक अफवाहों पर ध्यान न दे। अपेक्षित सूचनाओं को प्रदान करने अथवा अन्य किसी भी सहायता हेतु उपरोक्त में से किसी भी नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।आपके अपनों की सुरक्षा के लिये हम प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़े: https://बेनामी ने रूस पर ‘साइबर युद्ध’ की घोषणा की, सरकारी वेबसाइटों पर किया हमला

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular