ऋषभ पंत इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किए जाएंगे, BCCI ने किया कन्फर्म

देहरादून:  क्रिकेटर ऋषभ पंत को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। लिगामेंट व अन्य ट्रीटमेंट के लिए ऋषभ पंत को आर्थिक नगरी शिफ्ट किया जा सकता है। 30 दिसंबर को ऋषभ पंत का रुड़की जाते हुए एक्सीडेंट हुआ था। तब से मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है।

डीडीसीए निदेशक श्याम शर्मा ने कहा है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत को आगे के इलाज के लिए आज मुंबई के लीलावती अस्‍पताल में स्थानांतरित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि बीसीसीआइ (BCCI) ने इसके लिए सहमति दे दी। इससे पहले भी भारतीय टीम के विकेटकीपर पंत को दिल्ली या मुंबई शिफ्ट करने की बात कही जा रही थी।