Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडतोता घाटी में ऋषिकेश बदरीनाथ NH बंद

तोता घाटी में ऋषिकेश बदरीनाथ NH बंद

देहरादून: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अब तोता घाटी के समीप भी बाधित हो गया है। यहां हाईवे का आधा हिस्सा ढह गया है। वहीं व्यासी के समीप अटाली में मलबा आने से हाईवे सोमवार से अवरुद्ध चल रहा है। लगातार बारिश होने के कारण मार्ग खोलने में समय लग रहा है। थाना देवप्रयाग और थाना मुनि की रेती से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। प्रभारी निरीक्षक देवप्रयाग देवराज शर्मा ने बताया कि तोता घाटी में हाईवे का निचला हिस्सा ध्वस्त हो गया है। इसके चलते यहां पर वाहनों के आने जाने लायक जगह नहीं बची है।

इधर ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कौड़ियाला के पास भी बंद है। कौड़ियाला के पास कई यात्री फंस गए हैं। साथ ही 25 वाहन सड़क खुलने के इंतजार में खड़े हैं। इसको देखते हुए जब तक सड़क नहीं खुलती है, तब तक जिला प्रशासन के द्वारा यात्रा रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

रास्ते में फंसे यात्री ने कहा कि बीते दिन 2 बजे से कौड़ियाला के पास सड़क बंद होने के कारण यहां पर फंसे हुए हैं। सड़क खुलने के इंतजार में परेशान हैं। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग से बात की गई तो उनका कहना था कि काफी मात्रा में सड़क को नुकसान पहुंचा है। उसको खोलने में समय लगेगा। सड़क खुलने तक सभी लोगों को श्रीनगर टिहरी चम्बा होते हुए ऋषिकेश तक भेजा जा रहा है।

वहीं केदारघाटी में भी बारिश से हालात बेहाल हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। हाईवे पर अगस्त्यमुनि के निकट पहाड़ी टूटने से भारी मात्रा में बोल्डर, मलबा और पेड़ गिर गए हैं। इसके अलावा देवीधार में राजमार्ग का बड़ा हिस्सा धंस गया है। साथ ही कई जगहों पर राजमार्ग बंद चल रहा है। हाईवे पर सोमवार रात से पूर्ण रूप से आवाजाही बंद है।

यह भी पढ़े: CM योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में शिक्षा और बेरोजगारी पर अखिलेश यादव को दिखाया आईना

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular