Monday, March 17, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में बढेगा रोडवेज का किराया, जानिए क्या है कारण

उत्तराखंड में बढेगा रोडवेज का किराया, जानिए क्या है कारण

देहरादून: उत्तराखंड के इन रूटों पर बढ़ेगा रोडवेज का किराया, हिमाचल-चंडीगढ़ के लिए भी खबर कई रूटों पर रोडवेज की बसों में अप्रैल पहले सप्ताह से सफर महंगा हो जाएगा। टोल टैक्स बढ़ने का असर किराये पर भी पड़ेगा। किराये में पांच से 12 रुपये की तक बढ़ोतरी हो सकती है। किराया सिर्फ उन्हीं रूटों पर बढ़ेगा, जिन पर टोल प्लाजा लगे हैं। बाकी रूटों पर किराया यथावत रहेगा। हिमाचल-चंडीगढ़ रूट पर टोल प्लाजा ना होने की वजह से किराया नहीं बढ़ाया जाएगा।उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) के पास करीब 1300 बसों का बेड़ा है। इसमें 90 फीसदी बसें ऐसी हैं, जो रोज टोल प्लाजा से आवाजाही करती हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिरकण (एनएचएआई) ने एक अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ाने की तैयारी कर दी है। टैक्स की नई दरें एक अप्रैल से लागू होनी हैं। इसका सीधा असर पर रोडवेज बस किराये पर भी पड़ेगा। दिल्ली के किराये में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी होगी, क्योंकि इस रूट पर तीन टोल प्लाजा हैं। इसके अलावा कुमाऊं रूट पर भी टोल प्लाजा हैं।

 

यह भी पढ़े:  राज्यपाल ने डाट काली मंदिर में की पूजा-अर्चना

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular

22:30