1- परेड के दौरान आईएमए IMA की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
2- बल्लूपुर से आने वाले समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा।
3- प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आईएमए IMA एमटी सेक्शन गेट की ओर डाइवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर निकाला जायेगा। उक्त यातायात रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाडी की ओर जा सकेगा।
4- विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाइवर्ट किया जायेगा। उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।
5- सेलांकुई / भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव की ओर भेजा जायेगा
6- देहरादून से विकासनगर हर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।
7- देहरादून की ओर से विकासनगर जाने वाले समस्त यातायात को बल्लूपुर से बल्लीवाला होते हुए जीएमएम रोड होते हुए कमला पैलेस की ओर से शिमला बाईपास की ओर निकाला जायेगा। उक्त यातायात शिमला बाईपास से विकासनगर की ओर जा सकेगा।
8- समस्त भारी वाहनों को पूर्णतः हर्बटपुर, शिमलाबाईपास चौक तथा बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
*उक्त स्थानों पर निम्न तिथियों में उनके सम्मुख समयावधि पर यातायात डायवर्ट किया जायेगाः-*
*दिनांक 05.06.2021*
05.15 बजे से 11.00 बजे तक ।
समस्त भारी वाहन प्रातः 05.00 बजे से 11.30 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
*दिनांक 08.06.2021*
05.15 बजे से 11.00 बजे तक ।
समस्त भारी वाहन प्रातः 05.00 बजे से 11.30 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
*दिनांक 10.06.2021*
05.15 बजे से 11.00 बजे तक ।
समस्त भारी वाहन प्रातः 05.00 बजे से 11.30 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
दिनांक 11.06.2021*
07.00 बजे से 09.30 बजे तक ।
समस्त भारी वाहन प्रातः 06.45 बजे से 10.00 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
*दिनांक 12.06.2021*
05.15 बजे से 11.00 बजे तक ।
समस्त भारी वाहन प्रातः 05.00 से 11.30 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
उक्त तिथियों में आमजन से अपील है, कि असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करते हुये दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें, यातायात व्यवस्था बनाने रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: http://IPS अभिनव कुमार को मिली मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी