देहरादून: शनिवार को सीएम आवास मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री (CM) को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि संघ के पदाधिकारियों को बदनाम करने के लिए एक फेक लिस्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री (CM) से इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाए जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को मामले की पूरी जांच कर समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
यह भी पढ़े: CM धामी ने पुलिस लाईन में PM मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया