Saturday, December 14, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडअलकनंदा नदी में डूबे 02 युवकों में से दूसरे युवक के शव...

अलकनंदा नदी में डूबे 02 युवकों में से दूसरे युवक के शव को भी SDRF ने किया बरामद

देहरादून: थाना श्रीनगर द्वारा एसडीआरएफ (SDRF) टीम को अवगत कराया गया था कि चौरास पुल (श्रीकोट) में दो युवक नदी में नहाते समय बह गए हैं। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम पोस्ट श्रीनगर व एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम पोस्ट ढालवाला द्वारा घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।सर्चिंग के दौरान कल दोपहर एक युवक नाम अंकित चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी राजस्थान का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था व दूसरे की तलाश में सर्चिंग की जा रही थी।

आज दिनांक 19 मार्च 2022 को एसडीआरएफ (SDRF) टीम द्वारा पुनः सर्चिंग की गई। इस दौरान एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम के डीप डाइवर लक्ष्मण सिंह द्वारा लगभग 20 से 30 फीट गहराई में जाकर दूसरे लड़के हरिओम निवासी भरतपुर, राजस्थान का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। गौरतलब है कि उक्त युवक चौरास पुल श्रीकोट, अलकनंदा नदी के किनारे नहाने गये हुए थे, अचानक अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण उक्त युवक नदी के बहाव के साथ बह गए थे।

यह भी पढ़े: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से 21 मार्च को टकरा सकता है चक्रवात आसनी, IMD ने जारी की चेतावनी

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular