Thursday, July 3, 2025
Homeउत्तराखंडIndian Army: मध्य कमान ने किया मध्य क्षेत्र में इन्फ्रा़स्ट्रक्चर के विकास...

Indian Army: मध्य कमान ने किया मध्य क्षेत्र में इन्फ्रा़स्ट्रक्चर के विकास विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

देहरादून: भारतीय सेना की मध्य कमान द्वारा ‘मध्य क्षेत्र में ‘इन्फ्रा़स्ट्रक्चर के विकास’ पर दिनांक 25 व 26 नवम्बर 2021 को देहरादून में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में सेना एवं सिविल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं आई आई टी रूढ़की, एफ आर आई देहरादून, एल बी एस ए ए मसूरी, वाडिया हिमालयन भूगर्भ संस्थान तथा यू पी ई एस के भूगर्भशास्त्री, वैज्ञानिक, इंजीनियर, बुद्धिजीवीयों ने भाग लिया। इसमें हिमांचल प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्यों के सतत् इन्फ्रा़स्ट्रक्चर के विकास के लिए एक विस्तृत रोड मैप तैयार किया गया।

लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, ए वी एस एम, वी एस एम, जी ओ सी-इन-सी मध्य कमान ने संगोष्ठी में प्रमुख संबोधन दिया एवं सभी प्रतिभागियों के साथ अपने विचारों को साझा किया। इस संगोष्ठी में कैप्टन (डा.) शेखर दत्त, सेना मेडल (सेवा निवृत्त), आई ए एस, पूर्व राज्यपाल छत्तीसगढ़ तथा पूर्व रक्षा सचिव, राधा रतूड़ी, आई ए एस, अवर प्रमुख सचिव, उत्तराखंड, दिलीप जावलकर, आई ए एस, सचिव पर्यटन, उत्तराखंड, डा. रजत चैटर्जी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिग तथा प्रोफेसर कमल जैन, विभागाध्यक्ष सिविल इंजीनियरिंग, आई आई टी रुढ़की ने भाग लिया, जिसमें हिमालयन भूगर्भीय ढांचागत विकास परियोजनाओं पर सघन चर्चा की गई एवं दोनों सीमावर्ती राज्यों के सम्पूर्ण विकास पर गहन रुप से जोर दिया गया।
संगोष्ठी में चर्चा के दौरान निकल कर आए बिन्दुओं के माध्यम से आने वाले समय में सिविल- सैन्य सहयोग में बढ़ोत्तरी होगी, जिससे सम्पूर्ण प्रशासनिक दृष्टिकोण के आधार पर क्षेत्र का सतत् विकास होगा। इस संगोष्ठी ने निकट भविष्य में इस प्रकार की और चर्चाओं के लिए संभावनाओं के द्वार खोल दिए हैं तथा विभिन्न सरकारी एजेंसियों की साझी जागरुकता के जरिए राष्ट्रीय संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग को बढ़ावा मिल सकेगा।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे। 

यह भी पढ़े: Corona के नए वैरिएंट के खतरे के बीच सरकार का बड़ा फैसला, 15 दिसंबर से शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular