Uttarakhand:13 जुलाई तक बढ़ाये गए कोरोना कर्फ्यू को लेकर शासन ने जारी की SOP

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसके तहत सरकार ने कोविड कर्फ्यू में और ढील दे दी है।कोरोना कर्फ्यू को लेकर शासन ने जारी की SOP, वहीं कर्फ्यू 6 जुलाई सुबह 6 बजे से 13 जुलाई 6 बजे तक लागु रहेगा। चारधाम यात्रा अगले आदेशों तक स्थगित की जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में जिलाधिकारी स्थिति का आंकलन कर अपने विवेक से कर्फ्यू पर छूट का निर्णय ले सकेंगे।

विवाह समारोह में 50 लोगो को कोविड की RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट के साथ जाने की अनुमति मिलेगी। शिक्षण संसथान अगले आदेशों तक बंद रहेंगे। राजनीतिक, सामाजिक, खेल गतिविधिया अगले आदेशों तक बंद रहेंगी, सरकार ने राज्य में स्थित सभी संरक्षित क्षेत्र, टाईगर रिजर्व, चिड़ियाघर व वन विभाग के अधीन आरक्षित वन व अन्य जनता की सुविधा  से जुड़ी अवस्थापना को पर्यटन, वन प्रबंधन एवं रखरखाव के लिए खोले जायेंगे। बाहरी राज्यों से आने वालों को 72 घंटे पूर्व की RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।

 

 

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड पहुंचे नए मुख्य सचिव एस एस संधू , सीएम धामी से की शिष्टाचार मुलाकात