Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तराखंडड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ की ड्रग्स के खिलाफ एक और...

ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ की ड्रग्स के खिलाफ एक और कार्यवाही

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कोतवाली रानीपुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए कल देर रात में कोतवाली रानीपुर, जनपद हरिद्वार डबल पुल के पास से अभियुक्त प्रिंस कुमार पुत्र महिपाल सिंह निवासी केलबकरी मिलक थाना नौगांव सादात जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश व अभियुक्त करामत अली पुत्र शराफत निवासी ग्राम सलेमपुर थाना रानीपुर को UP 24 AP 9893 मोटर साइकिल से परिवहन करते हुए जनपद हरिद्वार में बेचने ला रहे 1500 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। एसटीएफ द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रानीपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।

एसटीएफ से संपर्क हेतु : 0135 -2656202
9412029536

एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम :-
01 निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं
02 उप निरीक्षक विकास रावत
03 ए एस आई चिरंजीत सिंह
04 का दीपक नेगी
05 का वीरेंद्र राणा
06 का सुधीर केसला
थाना गंगनहर पुलिस टीम
1. Si इंद्र सिंह गडियां
2 हेड कॉ 243 संजय तोमर

यह भी पढ़े: CM धामी ने आज जोशीमठ में अपने दिन की शुरुआत नरसिंह मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना से की

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular