डोईवाला सीट पर सस्पेंस खत्म: BJP ने दीप्ती रावत को बनाया उम्मीदवार

देहरादून: उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) ने लगातार सस्पेंस पर चल रही टिहरी और डोईवाला सीट पर अब सस्पेंस खत्म कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा डोईवाला से चुनाव न लड़ने के एलान के बाद से ही इस सीट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।

 

सभी कयासों पर विराम लगाते हुए आज बीजेपी (BJP) ने इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी। डोईवाला से बीजेपी ने दीप्ति रावत भारद्धाज को मैदान में उतरा है। अब दीप्ति रावत कल डोईवाला विधानसभा से नामांकन करेंगी। उनके नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहेंगे। उधर टिहरी से किशोर उपाध्याय का टिकट फाइनल है। उनको पार्टी द्वारा सिंबल दे दिया गया है जिसे लेकर वो टिहरी पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़े: चीन ने अरुणाचल प्रदेश के लापता लड़के मिराम टैरोन को भारतीय सेना को सौंपा