Wednesday, March 12, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडमुख्स चिकित्सा अधिकारी ने देहरादून में जनपद में टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति...

मुख्स चिकित्सा अधिकारी ने देहरादून में जनपद में टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की

सोमवार को मुख्स चिकित्सा अधिकारी कार्यालय देहरादून में जनपद में टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान समस्त ब्लॉक चिकित्सा इकाईयों तथा शहरी हेल्थ पोस्ट प्रभारियों को निर्देश दिये गये के संबंधित क्षेत्रांतर्गत सम्पूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु हेड काउंट सर्वेक्षण करते हुए रिपोर्ट जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को प्रस्तुत करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार शर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नियमित रूप से मोनिटरिंग करें। सरकारी चिकित्सा इकाइयों एवं प्राइवेट चिकित्सालय में प्रतिरक्षित बच्चों का पूर्ण विवरण अद्यतन रखें।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.एच.एम. डॉ0 निधि रावत ने कहा कि नवजात शिशुओं का सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने के साथ-साथ ऐसे बच्चों को भी टीकाकरण की सम्पूर्ण डोज देना सुनिश्चित करें, जो किसी कारण से टीकाकरण की सम्पूर्ण डोज नहीं ले पाये हैं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 दिनेश चौहान ने कहा कि सरकारी चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों में भी टीकाकरण का डाटा यू – विन पोर्टल पर पर ससमय दर्ज कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 के.एस. चौहान, डॉ0 मोहन सिंह डोगरा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रदीप उनियाल, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ0 विकास शर्मा, सहित सहित ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, हेल्थ पोस्ट प्रभारी, डाटा सहायक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular