Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडनियुक्तियां रद्द करने के फ़ैसले का खिलाफत कांग्रेस का दोहरा चरित्र: BJP

नियुक्तियां रद्द करने के फ़ैसले का खिलाफत कांग्रेस का दोहरा चरित्र: BJP

देहरादून: भाजपा (BJP) ने कॉंग्रेस द्वारा विधानसभा में 228 नियुक्तियाँ रद्द करने के ऐतिहासिक कदम की आलोचना करने को उनका दोगला चरित्र उजागर करने वाला बताया है । पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत, करन महरा, गोविंद सिंह कुंजवाल जैसे तमाम कोंग्रेसी नेता कल तक विधानसभा के सामने व सड़क-चौराहों पर विधानसभा भर्ती प्रकरण पर कार्यवाही के लिए हल्ला मचा रहे थे और आज नियुक्तियों को रद्द करने की कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं ।

चौहान ने कॉंग्रेस के तमाम दिग्गजों के इस पलटे रुख पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि ये तमाम बड़े चेहरे सदन के बाहर, सड़कों, टीवी डिबेट व सोशल मीडिया में भाजपा सरकार से विधानसभा में हुई नियुक्तियों पर कार्यवाही की मांग करते थे, अब किस मुंह से बयान दे रहे हैं कि नियुक्तियाँ रद्द करना सही नहीं है और सरकार को पीड़ित परिवारों के बारे में भी सोचना चाहिए । उन्होने कहा कि भाजपा (BJP) सरकार विशेषज्ञ कमेटी की रिपोर्ट पर स्पीकर व सीएम द्धारा की गयी कार्यवाही को उचित व न्याय संगत मानती है, क्योंकि राज्य के लाखों युवाओं की यही मांग थी और भविष्य में उन्हे इन तमाम नियुक्तियों की प्रक्रिया में हिस्सा लेने का अवसर भी मिलेगा | उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा के मन में कोई शंका नहीं थी इसलिए हमने इस कार्यवाही को स्वीकार किया है, लेकिन कॉंग्रेस के मन में कहीं न कहीं आशंका है तभी वह प्रभावित नियोजको के विरोध के डर से अब कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं । चौहान ने तंज़ कसते हुए कहा कि कॉंग्रेस की तो उनकी नीति व उनके नेताओं की प्रवृति हमेशा से ही डबल स्टंडेर्ड व कन्फ़्यूज्ड वाली रही है जिसका सबसे बड़ा व सटीक उदाहरण रहा है उनका राज्य निर्माण विरोधी रुख, जो राज्य मिलते ही सत्ता में निर्माण के दावों में बदल गया | चौहान ने कहा कि उत्तराखंड की महान जनता बहुत समझदार व सजग है, यही वजह है कि कॉंग्रेस के इसी दोगलेपन को भाँपते हुए लगातार चुनावों में नकार रही है |

यह भी पढ़े:  BJP प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा नौटियाल ने अंकिता हत्याकांड पर दुख जताया

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular