देहरादून: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में अत्याधुनिक होलमियम लेज़र विधि (Holep) से ग्रॉस प्रोस्टेटोमीगेली की सफल सर्जरी हुई। सामान्य व्यक्ति में प्रोस्टेट ग्रंथी 17 से 18 ग्राम होती है, बीमारी के कारण इस मरीज़ की प्रोस्टेट ग्रन्थि का आकार बढ़कर 190 ग्राम हो गया था। मेडिकल साइंस में इस बीमारी को ग्रॉस प्रोस्टेटोमिगेली कहते हैं। ऑपरेशन के बाद मरीज़ ठीक हैं व उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड राज्य में पहली बार होलमियम लेज़र विधि (Holep) से किसी मरीज़ की सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। अब तक मरीजों को होलमियम लेज़र विधि (होलेप) से ऑपरेशन के लिए दिल्ली, चण्डीगढ़, एनसीआर व बड़े शहरों मंे जाना पड़ता था।
यह भी पढ़े: फर्रुखाबाद: बारातियों की कार दीवार से टकराई, एक की मौत आधा दर्जन घायल