रक्षामंत्री पर छाया फिल्म Pushpa का खुमार, बोले- अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी

देहरादून: सुपरहिट तमिल फिल्म ‘Pushpa’ का खुमार इन दिनों पूरे देश पर छाया हुआ है। शायद यही वजह है कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इसके ज़िक्र से खुद को अलग नहीं रख पाए। उत्तराखंड के गंगोलिहाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने फिल्म पुष्पा के डायलॉग को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जोड़ते हुए अलग अंदाज़ में पेश किया। राजनाथ सिंह ने जनसभ में कहा, “आज कल फिल्म Pushpa का नाम काफी चर्चा में है और हमारे सीएम का नाम पुष्कर है, लेकिन यह पुष्कर नाम सुनकर कांग्रेस के लोग समझते हैं कि ये पुष्कर तो फ्लॉवर है, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी। हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा, ना कभी रूकेगा। ”

यहीं नहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं कांग्रेस के संबंध में कहना चाहूंगा कि ना इनकी कोई नीति है, ना इनकी कोई नियत और ना इनका विकास करने में कोई विश्वास है. कांग्रेस ने हमेशा देश और प्रदेश को लूटा है. हम उत्तराखंड को और नहीं झुकने

यह भी पढ़े: https://प्रियंका गांधी ने प्रवासी पलायन टिप्पणी पर पीएम मोदी पर पलटवार किया: ‘उन्होंने बड़ी रैलियों के बारे में क्या किया?’