देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना का ग्राफ अब बढ़ता जा रहा है प्रशासन ने रात्रि कर्फ्यू के साथ है राजधानी देहरादून में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन जैसे कदम उठाने शुरू कर दिए है। उत्तराखंड में लगातार कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है ।
ऐसे में उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार किसी भी तरह से संक्रमण की चेन तोड़ना के लिए एक्शन मोड़ पर आ चुकी है। राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में अब कर्मचारी और डॉक्टर भी संक्रमित हो गए है जिसके चलते आने वाले दो दिन बहुत मुश्किल भरे होंगे। दून मेडिकल कॉलेज में फिलाहल दो दिन कोरोना जांच नहीं की जाएगी। लैब में डॉक्टर और अन्य कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद यह फैसला लिया गया है। कोरोना की जांच अब मंगलवार से पुनः शुरू की जाएगी।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: http://देश में कब तक लग सकता है Lockdown? गृहमंत्री अमित शाह ने दिया जवाब