Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखंडइस सर्दी, लाएं बदलाव अपने अनुपयोगी गरम कपड़े जरूरतमंद लोगों को करें...

इस सर्दी, लाएं बदलाव अपने अनुपयोगी गरम कपड़े जरूरतमंद लोगों को करें भेंट : CM

देहरादून:  जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े भेट किए जाने हेतु की गई पहल के तहत् स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा चलाई जा रही इलैक्ट्रिक बसों में कपड़े भेंट करने हेतु बाक्स लगाया गया जिसका मुख्यमंत्री (CM) उत्तराखण्ड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा जरूरतमंदो हेतु कपड़े भेंट कर शुरूआत की गई। मुख्यमंत्री (CM) ने जिला प्रशासन देहरादून की इस पहल को अच्छा बताते हुए जनमानस से अपेक्षा की है, वे भी इसमें बढचढकर सहयोग करें ताकि सर्दियों में जरूरतमंद लोग जिनके पास गर्म कपड़े आदि क्रय करने के संसाधन नहीं है। उनको छोटा स्नेह दे सकें।

जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि सर्दियों का मौसम आ गया है बहुत सारे लोग होते हैं, जिनको गर्म कपड़े नहीं मिल पाते हैं, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पहल की जा रही है। उन्होंने जनमानस से अनुरोध किया कि जिनके पास अतिरिक्त गर्म कपड़े हैं तथा उनका उपयोग नहीं कर रहे है वह स्मार्ट सिटी की बस में रखे बाॅक्स में कपड़े भेंट कर सकते हैं यदि कोई टोल फ्री न0 पर 18001802525 पर काल कराता है तो टीम घर पंहुचकर कपड़े एकत्रित करगी तथा कलैक्शन सेन्टर से जरूरतमंदो को कपड़े वितरित किए जांएगें। इसके अतिरिक्त वात्सल्य डे केयर सेन्टर वीरांगना तीलू रौतेली, कामकाजी महिला छात्रावास इ0सी0 रोड, सर्वे चैक पर भी कपडे़ भेंट किए जा सकते हैं। उन्होंने जनमानस से जिला प्रशासन की इस पहल में सहयोग करने की अपेक्षा की।

यह भी पढ़े: https://कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में ‘समुद्र से पहाड़ों तक’ भारत जोड़ो यात्रा की घोषणा की

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular