रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्कूटी पर सवार बदमाशों द्वारा* *चेकिंग बैरियर पर ना रुककर जंगल की तरफ भागना,पुलिस द्वारा पीछा करने पर पुलिस पर फायर करना
शहर से देहात तक चला चेकिंग अभियान
मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार बदमाश थाना रायपुर में दिनांक 11/3/25 को जन सेवा केंद्र में हुई लूट की घटना में थे शामिल
घायल बदमाश को उपचार हेतु जॉलीग्रांट हॉस्पिटल लाया गया
मुठभेड़ के दौरान बदमाश से चोरी की मोटरसाइकिल व एक देसी तमंचा व 4 जिंदा व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए*
अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी ली गई, जौलीग्रांट चिकित्सालय जाकर बदमाश के बारे में ली गई जानकारी
मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार बदमाश थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के है शातिर अपराधी जिनपर कई अभियोग दर्ज होने की मिल रही जानकारी
बदमाशो की पहचान साहिल पुत्र यूनुस निवासी मोहल्ला सासनगंज थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष
2. कामिल पुत्र कयूम निवासी मोहल्ला सासनगंज थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश 50 वर्ष
मुठभेड़ में घायल बदमाश साहिल के पैर व हाथ में लगी गोली
चोरी की स्कूटी में सवार थे बदमाश,स्कूटी बरामद